कालसी में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत – एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

0
448

कल दिनांक 7 जुलाई 21 को थाना कालसी से समय 20:45 पर फोन द्वारा बताया कि खेरवा गांव के निकट एक व्यक्ति टोंस नदी में डूब गया है तथा उन्हें डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है !

उक्त सूचना पर आज प्रातः ढालवाला से डीप डाइविंग टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई !

रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत परिश्रम कर टोंस नदी से शव बरामद किया गया जिसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया !

मृतक का विवरण
नाम – अज्जू उर्फ अजब सिंह s/o बिजनू सिंह
निवासी – शुरयु
कालसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here