मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ली बैठक, कहा-आगामी दो दिवस में सुनिश्चित हो पेयजल आपूर्ति

0
348

देहरादून 04 जुलाई: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने आवास में जलसंस्थान एवं जलनिगम के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बीमा विहार, राजपुर, धोरण एवं अमन विहार में पेयजल की व्यवस्था को सुचारु करने के लिए दो दिवस में कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वह सभी के फोन उठाये, ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

अमन विहार, धोरण के नलकूपों को प्रारम्भ करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कहा। धोरण में नलकूप प्रारम्भ किये जाने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाया जाए। उन्होनें क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के अनुरोध को स्वीकारते हुए अधिकारियों को सोमवार प्रातः राजपुर की समस्याओं का संयुक्त निरीक्षण करने को कहा।

इस अवसर पर जलसंस्थान के ईई एपी सिंह, ईई मोनिका वर्मा, जलनिगम के ईई कश्पप, भाजपा के मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंजीत रावत, पार्षद चुन्नी लाल, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, अरविन्द डोभाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here