विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया मेले का शुभारंभ।
विकासखंड जखोली के अंतर्गत बडमा क्षेत्र में थाती दिग्धार में तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का आयोजन किया गया।। मेले के अंतिम दिवस पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेला अध्यक्ष श्री विशम्भर सिंह रावत द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। मेले में सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति एवं स्थानीय जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा बडमा क्षेत्र में मेले के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढने मौका मिले।उन्होंने का की मेले हमारी संस्कृति की पहचान है, जो हम सबको आपस मे जोड़े रखते है। उन्होंने मेले के आयोजन के लिए उन्होंने हर सम्भव सहयोग देने कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीकी वजह से दिग्धार में सैनिक स्कूल नहीं बन पाया। परन्तु मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व हमारी सरकार ने यहाँ वैटनरी मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की। जिसके लिये शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है। यह प्रदेश का दूसरा वैटनरी मेडिकल कॉलेज बनेगा। जो इस क्षेत्र और जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा की क्षेत्र के विकास के लिए जो भी महत्वपूर्ण कार्य होंगे उनको शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। मेले के अंतिम दिवस पर स्कूली बच्चों एवं स्थानीय महिलामंगल दलों द्वारा एव स्थानीय कलाकारों द्वारा अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मेले के अध्यक्ष श्री विशंभर रावत, सरंक्षण वीरेंद्र बुटोला, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर पंवार , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा बुटोला चौहान, प्रदीप रावत, जगदीश नेगी, कालीचरण रावत, किशोर रौथाण, सुधीर रौथाण विपिन रौथाण अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here