अगस्त्यमुनि में 19, 20 एवं 21 मार्च को आएगी पासपोर्ट मोबाइल वैन*

*आसानी से बन सकेंगे आपके पासपोर्ट*

जनपद रुद्रप्रयाग में पासपोर्ट सेवाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून के निर्देशानुसार 19, 20 एवं 21 मार्च 2025 को अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा भवन मैदान में यह सेवा प्रदान की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह का कैंप आयोजित किया गया था, जो सफल रहा। इसी को देखते हुए एक बार फिर मोबाइल वैन कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप के सफल संचालन हेतु जिला पर्यटन अधिकारी, रुद्रप्रयाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
आयोजन के दौरान नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन, नवीनीकरण एवं अन्य संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है, ताकि उन्हें पासपोर्ट संबंधी कार्यों के लिए अन्य शहरों का रुख न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here