मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय ने उनके शासकीय आवास पर महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम अवसर पर इनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

देहरादून।। रुद्रप्रयाग में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल को मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा सम्मानित किया गया है।


पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल ने हाल ही मे उत्तर प्रदेश राज्य में सम्पन्न हुए प्रयागराज महाकुम्भ-2025 हेतु उत्तराखण्ड राज्य से से पुलिस नोडल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन किया गया था। इस अवधि में इनके द्वारा समस्त विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए उत्तराखण्ड मंडपम में आगमन करने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया गया है। महाकुम्भ मेला-2025 में इनके द्वारा किये गये सराहनीय एवं मानवीय कार्यों की मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।
आज मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय ने महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले एसडीआरएफ व उत्तराखण्ड पुलिस के 112 जवानों को सम्मानित किया एवं पुरस्कार स्वरूप ₹5 लाख का चेक सौंपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here