जोतिर्मठ (चमोली)-भारतीय सेना और IBEX ब्रिगेड की बचाव टीम द्वारा माणा क्षेत्र में हिमस्खलन से प्रभावित इलाके में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 50 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन दुर्भाग्य से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शेष 5 लापता मजदूरों को बचाने के लिए तलाशी और बचाव अभियान जारी है।

सेना के पीआरओ ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने चार मजदूरों के मरने की जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पीआरओ ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 6 हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं।इसमें भारतीय सेना के तीन चीता हेलीकॉप्टर, वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर और भारतीय सेना द्वारा किराए पर लिया गया एक नागरिक हेलीकॉप्टर शामिल हैं।

सड़कें अवरुद्ध होने के कारण सेना ने 06 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, जिनमें भारतीय सेना विमानन के 3 चीता हेलीकॉप्टर, भारतीय वायु सेना के 2 चीता हेलीकॉप्टर और एक नागरिक हेलीकॉप्टर शामिल हैं। घायलों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है। वरिष्ठ सेना अधिकारी व्यक्तिगत रूप से दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में युद्धस्तर पर जारी है, सेना और बचाव दल अपने प्रयासों में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here