ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सम्राट होटल के पास आज सभ 4 बजे के आस पास रुद्रप्रयाग की और आ बलोरो पिकप सड़क से 300 मीटर नदी के किनारे जा गिरी ,पिकप वाहन में चालक सहित तीन लोग सवार होने बताए जा रहे हैजिनका रेस्क्यू गतिमान है। जिलाआपदा प्रवंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार का कहना है कि विनय अवगत कराना है कि 04:12 AM बजे पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सम्राट होटल के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल SDRF/DDRF टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटाना स्थल पर सर्च के दौरान पाया गया कि जिसमें गाड़ी संख्या UP 20 BT 2690 , सड़क से लग भग 300 mtr नीचे गहरी खाई में गिरी है ड्राइवर सहित दो लोग सवार थे । घटनास्थल पर घटनास्थल पर जिनका रेस्क्यू कार्य गतिमान है