गोचर (चमोली)-केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित एवं नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय सचिव मुकेश तिवारी ने तेलंगाना राज्य में पंचकेदारों के मंदिर निर्माण का विरोध करते हुऐ राज्य सरकार से इस मामले में संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी द्वारा अध्यक्ष दक्षिणेश्वर केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट गायत्री नगर हैदराबाद तेलंगाना को इस मामले में 15 दिन के भीतर स्थिती स्पष्ट करने तथा वैधानिक कार्यवाही करने बाबत पत्र प्रेषित किया गया है।
केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित मुकेश तिवारी ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि तेलंगाना राज्य में दक्षिणेश्वर केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा पंचकेदार नाम से मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और निमंत्रण पत्र में केदारनाथ मंदिर की फोटो भी लगी है। 22 जनवरी को भूमि पूजन किया जा रहा है। तेलंगाना के राज्यपाल इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी मिलते ही उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और महासचिव डॉ बृजेश सती द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा चुकी है।
तीर्थ पुरोहित मुकेश तिवारी ने कहा कि चार धामों के नाम का दुरूपयोग को लेकर पहले ही राज्य सरकार ने कैबिनेट से प्रस्ताव पारित किया है। बाबजूद इसके यदि इस तरह से चारों धामों के नाम का उपयोग कर मंदिर निर्माण किया जाता है तो उसके खिलाफ महापंचायत कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि महापंचायत के पदाधिकारी सारी जानकारी जुटाने के बाद संवंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में संज्ञान लेते हुऐ कार्रवाई की मांग की है।