ऊखीमठ।।केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने नगर पंचायत ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधायक नौटियाल ने नगर पंचायत ऊखीमठ के गांधीनगर,ओंकारेश्वर एवं उदयपुर तथा गुप्तकाशी नगर पंचायत के विश्वनाथ,भैंसारी एवं नाला वार्ड में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निकायों में भी भाजपा प्रत्याशियों की जीत जरूरी है, उन्होंने कहा यदि ट्रिपल इंजन की सरकार बनती है तो नगर का विकास और तेजी से होगा।उन्होंने ऊखीमठ में भाजपा प्रत्याशी बबीता भट्ट एवं गुप्तकाशी में विशेश्वरी देवी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी ऊखीमठ भूपेंद्र भंडारी,गुप्तकाशी प्रभारी अरुण चमोली,भाजपा नेता अजेंद्र अजय,निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमंत तिवारी,वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भंडारी,युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष प्रदीप राणा,जिपंस रीना बिष्ट,मंडल अध्यक्ष राय सिंह राणा,अनुसूया प्रसाद,सुभाष रावत,संदीप,पुष्पवान,जगदीश लाल,देवेंद्र प्रसाद कुंवरी बर्तवाल,अमित मैखंडी,रेखा रावत,राकेश भंडारी आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here