देहरादून
नगर पालिका नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों पर प्रत्याशियों की पहली सूची हुई जारी,
नगर पालिका उत्तरकाशी में किशोर भट्ट को बनाया पार्टी ने प्रत्याशी,
बड़कोट अतौल सिंह रावत, चिन्यालीसौड़ में जीतलाल, पुरोला में प्यारेलाल हिमानी शाह को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया,
गोपेश्वर में संदीप रावत, गोचर में अनिल नेगी, करणप्रयाग में चंद्र मोहन सेमवाल, मुनि की रेती में श्रीमती बीना जोशी को प्रत्याशी बनाया,
टिहरी में मस्ता सिंह नेगी ,देवप्रयाग में श्रीमती ममता देवी, चंबा में श्रीमती शोभना धनोला को प्रत्याशी बनाया,
हरबर्टपुर में श्रीमती नीरू देवी , मसूरी में श्रीमती मीरा सकलानी कैंतुरा को पार्टी ने अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया,
39 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किए
डोईवाला नगर पालिका में नरेंद्र सिंह नेगी शिवालिक नगर में राजीव शर्मा लक्सर में देवेंद्र चौधरी , पौड़ी में श्रीमती सुषमा देवी दुगड्डा में श्रीमती अनिता गौड, धारचूला में श्रीमती बेला शर्मा गंगोलीहाट में विमल रावल, को प्रत्याशी बनाया
बेरीनाग नगर पालिका में श्रीमती खिला धनिक, बागेश्वर नगर पालिका में सुरेश खेतवाल, रानीखेत नगर पालिका में मदन सिंह गोसाई चंपावत नगर पालिका में श्रीमती प्रेमा पांडे टनकपुर नगर पालिका में विपिन कुमार लोहाघाट में गोविंद लाल वर्मा नैनीताल में श्रीमती जीवंती भट्ट, रामनगर नगर पालिका में मदन जोशी, भवानी नगर पालिका में प्रकाश आर्य भीमताल श्रीमती कमला आर्य, कालाढूंगी में श्रीमती कविता वालिया को प्रत्याशी बनाया, बाजपुर नगर पालिका में गौरव शर्मा गदरपुर नगर पालिका में मनोज गुंबर, जयपुर नगर पालिका में अशोक खन्ना खटीमा नगर पालिका में रमेश जोशी सितारगंज नगर पालिका में सुखदेव सिंह, नगला नगरपालिका में सचिन शुक्ला प्रत्याशी बनाए गए,
: नगर पंचायत नौगांव में विजय कुमार , नंदप्रयाग में सौरभ वैष्णव, गैरसैंण में ममता नेगी गोचर में सिताब आर्य, पीपल कोठी शशि देवली, नंदनगर में संध्या देवराडी, अगस्त मुनि में सतीश गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया,