कोटद्वार/सतपुली। मंगलवार को सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। कार में राजस्व क्षेत्र कौंदा के विनोद सिंह का परिवार था। वह पारिवारिक पूजा में शामिल होने के लिए दिल्ली से अपने गांव कौंदा जा रहे थे।मौके पर पहुंची सतपुली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बड़ेथखाल मोटरमार्ग से व्यासघाट की ओर सुबह साढ़े 11 बजे एक कार दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सभी लोग राजस्व क्षेत्र कौंदा में पूजा में शामिल होने जा रहे थे।मृतकों में 59 वर्षीय विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी, उनकी पत्नी 57 वर्षीय चंपा देवी, 26 वर्षीय गौरव पुत्र विनोद सिंह नेगी शामिल हैं। राजस्व पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी है।