राजकीय इंटर कॉलेज सिध्सोड के अध्यापक द्वारा मोबाइल फोन निकलना 12वीं में पढ़ने वाला छात्र प्रवेंद्र की मौत का बना कारण।

रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग विकास खण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कुरछोला का 12वीं में पढ़ने वाला छात्र प्रवेंद्र राजकीय इंटर कॉलेज सिध्सोड में 12 वीं का छात्र अध्यन्नरत था ।प्रवेंद्र द्वारा कक्षा में मोबाइल ले जाना महंगा पड़ गया।अध्यापक द्वारा 5छात्रों से फोन छीने गए थे ।अध्यापकों द्वारा फोन अभिभावको को देने को ही राजी हुए ताकि आगे छात्र स्कूल में मोबाइल न ला सके।पूर्व में भी स्कूल में छात्रों द्वारा स्कूल का फर्नीचर तोड़ा गया था जिसकी भरपाई भी अभिभावको से की गई ।मोबाइल न मिलने से प्रवेंद्र सिंह गुस्से में आ गया और अपनी टीसी मांगने लगा। और आधा दिन के बाद घर आ गया भोजन करने बाद घर से लापता हो गया ।4 दिन बाद आज जखोली के सवांरी जंगल मे प्रवेंद्र सिंह का शव पेड़ से लटका हुआ मिला ।जैसे ही ग्रामीणों को सवांरी के जंगल मे शव मिलने की सूचना मिली तो पूरा गांव जंगल की और दौड़ पड़ा ।जिसकी पहचान ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर जा कर पेड़ से शव को नीचे उतार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया ।

वही जब उक्त घटना की जानकारी मेरे द्वारा फोन के माध्यम से प्रभारी प्रधानाचार्य श्री शर्मा से जानकारी मालूम कि तो उनका का कहना है कि जब फोन निकाले गए थे उसके बाद उक्त छात्र की मेरे फोन के द्वारा अपने पापा से बात हुई है भलेही उसके पापा के द्वारा फोन प्रवेंद्र को देने को कहा गया था,लेकिन स्कूल में अनुशासन बनाने के लिए अभिभावक को ही फोन देने की बात हमने की,उसके बाद उक्त छात्र के व्यवहार में परिवतर्न देखने को मिला और वह आधे दिन में छुट्टी ले कर घर चले गया, उसके बाद क्या कुछ हुआ वह हमारे संज्ञान में नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here