मुख्यमंत्री कल से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे*
*श्री ओंकारेश्वर मंदिर में पांडव नृत्य कार्यक्रम में करेंगे शिरकत*
*स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में भी करेंगे प्रतिभाग*
रुद्रप्रयाग।।जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 07 दिसंबर (शनिवार) से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव नृत्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही ग्राम सारी में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम तथा स्यालसौड़ में आयोजित *कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले* में भी प्रतिभाग करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 07 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 2ः45 बजे देहरादून से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 3ः15 बजे होटल रिजेंटा हैलीपैड़ ऊखीमठ पहुंचेंगे। कुछ समय वहाँ रुकने के बाद 3ः50 बजे से 4ः50 बजे तक श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित *पांडव नृत्य कार्यक्रम* में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सारी गांव में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रात्रि विश्राम होम स्टे सारी में करेंगे।
08 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 8ः15 बजे सारी से प्रस्थान कर बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास-स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12ः15 बजे स्यालसौड़ में आयोजित *कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले* में प्रतिभाग करेंगे । कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1ः50 बजे महाविद्यालय अगस्त्यमुनि हैलीपैड़ से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे।
*मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित*
*आवश्यक तैयारियों को लेकर अधिकारियों को किया गया निर्देशित*
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद भ्रमण प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
जिला कार्यालय के एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का 07 व 08 दिसंबर को दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विद्युत, पेयजल, सड़क मार्ग व साफ-सफाई सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर सभी अद्यतन सूचनाओं सहित उपस्थित होने को कहा है। बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा उनकी योजनाओं की प्रदर्शनी हेतु कैनोपी भी लगाई जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं हेतु पुलिस उपाधीक्षक को जरूरी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार, लोनिवि मनोज भट्ट, विद्युत, उद्यान, खाद्य, पर्यटन, नगर पालिका सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।