चोपता दुगलबिठा जा रही पर्यटकों की अल्टिका कार दुर्घटना ग्रस्त हो कर गहरी खाई में गिरी

चोपता दुगलबिठा जा रही पर्यटकों की अल्टिका कार दुर्घटना ग्रस्त हो कर गहरी खाई में गिरी
कार में बैठे सभी आठ सवारियों का सकुशल किया गया रेस्क्यू।

सभी पर्यटक कानपुर यूपी के रहने वाले थे।

आज सुबह 11 बजे लगभग उखीमठ से चोपता जा रही पर्यटकों की कार दुगलबिठा के पास सड़क से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।कार में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे ।जिन्हें खाई से सकुशल निकाल कर 108 की मद्दत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उखीमठ पहुंचाया गया।
जिला आपदप्रबन्धन अधिकारी नन्दं सिंह रजवार ने कहा कि आपदा परिचालन केन्द्र रुद्रप्रयाग से सूचना मिली है कि 11:30बजे लगभम एक अल्टिका कार दुगल्बीटा से लगभग 100मी आगे गहरी खायी में गिर गयी है ।सूचना मिलते ही डी डी आर एफ टीम ऊखीमठ ने तुरन्त घटना स्थल पर जाकर सभी यात्रीयों सकुशल रेस्कयु किया तथा ज्यादा चोटिल व्यक्ति को 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ भेजा गया
विवरण 1-अमर राजपूत पुत्र राम अवतार उम्र 40 वर्ष
2-अमित राजपूत पुत्र अशोक कुमार उम्र 35 वर्ष
3-संनजय राजपूत पुत्र दीना देवसार उम्र 33 वर्ष
4-दीप राजपूत पुत्र रामाआसरय उम्र 41 वर्ष
5-सूरज राजपूत पुत्र राम जीवन उम्र 23 वर्ष वाहन चालक
6-शिवा राजपूत पुत्र राम प्रकाश उम्र 19 वर्ष
7-विनोद पाल पुत्र छोटे लाल उम्र 43 वर्ष
ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं।जो कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जो कि वाहन स्खया UP 78 HA 4485 में आये थे जो कि आज दुर्गघटना ग्रस्त हो गई ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here