उत्तराखंड के एक ही गांव में मिले 20 कोरोना संक्रमित, कोविड केयर सेंटर भेजा

0
1237

नरेंद्रनगर, 2 जून: नरेंद्रनगर ब्लॉक की कुंजणी पट्टी के ग्राम पंचायत नौर के बसुई गांव में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पिछले दिनों गांव में कई लोगों को खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत मिली थी। 25 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बसुई गांव 60 लोगों के सैंपल लिए। 27 मई को 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 29 मई को भी 84 लोगों के सैंपल लिए। 16 लोगों की रिपोर्ट बुधवार को पोजि़टिव मिली है। गांव में कुल 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 18 लोगों को मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक कोविड सेंटर भेज दिया गया है। 2 लोगों को घर में ही आइसोलेटेड किया गया है। तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here