श्री केदारनाथ धाम दर्शनों को आयी श्रीमती जगता देवी (उम्र 70 वर्ष) निवासी गुलबर्गा, कर्नाटक की नगद धनराशि ₹ 3800 मन्दिर परिसर में कहीं खो गये थे। अपनी नगद धनराशि खो जाने के कारण श्रद्धालु काफी परेशान थी व उनकी परेशानी को श्री केदारनाथ मन्दिर परिसर ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी नरेन्द्र शुक्ला ने समझते हुए यात्रा पर आये अन्य श्रद्धालु जो कि कन्नड़ भाषा जानते थे की सहायता से इनकी समस्या को जाना गया व तदोपरान्त अपने अथक प्रयासों से वृद्ध अम्मा की खोई हुई धनराशि ढूंढकर उनको लौटायी गयी। पुलिस द्वारा की गयी मदद का इन श्रद्धालु ने आभार प्रकट किया गया।