केदारनाथ।केदारनाथ धाम में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद एक फिर से केदारनाथ यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है ।केदारनाथ धाम में एक बार फिर से 4 से 5 हजार यात्रियों का आना जाना शुरू हो गया है।
सौंप्रयाग से केदारनाथ धाम पैदल मार्ग 22 किलोमीटर दूरी तय कर देश विदेश के यात्री धाम में पहुंच रखे है ।
यही नही दूसरे चरण की यात्रा शुरू होते ही आज से नो हेली सेवाएं एक फिर से अपनी सेवा देने के लिए अपने अपने हेलीपेड़ो से बाबा के धाम के लिए उड़ाने भर रहे है जिसमे 2सहजार के लगभग यात्री हेली सेवाओ के द्वारा धाम के दर्शन कर रहे है ।यात्रियों की एकाएक संख्या बढ़ने से आपदा के बाद पैदल मार्ग संकरा होने से जाम जैसी स्थिति भी अक्सर देखने को मिल रही है। सौंप्रयाग से केदारनाथ पैदल मार्ग कहि स्थानों पर डेंजर ज़ोन बन हुए है और क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था।आज मौसम खुलते ही सौंप्रयाग से केदारनाथ धाम को जाने वाले यात्रियों को छोड़ा गया है ।यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैदल मार्गो पर ndrf sdrf, आपदा प्रबंधन विभाग व पुलिस के जवानों को तैनात किया हुआ है ।