बद्रीनाथ।खुशनुमा मौसम के बीच भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव शुरू हो गया है, माता मूर्ति उत्सव के चलते आज पांच घंटे बंद रहेगा बदरीनाथ मंदिर,माणा मणिभद्रपुर गांव में आज रविवार को माता मूर्ति मेला उत्सव की धूम है। इस देव उत्सव में शरीक होने हजारों श्रद्धालु बदरी पुरी पहुंच गए है, माता मूर्ति मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा हुआ है, आज सुबह श्री हरी नारायण प्रभु के बाल भोग के पश्चात भगवान श्री बदरी विशाल के सखा उद्धव जी की डोली मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी और धर्माधिकारी वेद पाठी आचार्य गणों की उपस्थिति में मंदिर के सिंह द्वार से बाहर निकलकर माता मूर्ति से मिलने माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर रवाना हुई। इस दौरान आज अपराह्न तीन बजे तक भगवान श्री बदरीनाथ जी के मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए बंद रहेंगे। वहीं दोपहर तीन बजे के बाद बदरी विशाल जी के दर्शन फिर से शुरू हो जाएंगे।

दरअसल शनिवार दोपहर को मणिभद्रपुर माणा गांव से क्षेत्रपाल घनियाल घंटाकर्ण जी भगवान श्री बदरी विशाल को माता मूर्ति उत्सव में आने का न्यौता देने बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। इस मौके पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज बाल भोग के पश्चात श्री बदरी विशाल जी के सखा उद्धव जी श्री हरि नारायण प्रभु के प्रतिनिधि के तौर पर माता मूर्ति से कुशलक्षेम जानने के लिए माणा स्थित माता मूर्ति मंदिर को रवाना हो गए है। जहां विशेष पूजा अर्चना, अभिषेक ,भोग आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। माता मूर्ति उत्सव को लेकर बदरीनाथ धाम और माणा गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है, इस अवसर पर हजारों की संख्या में जोशीमठ छेत्र के लोगों की भीड़ बदरी पुरी में माता मूर्ति उत्सव के लिए पहुंच रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here