रुद्रप्रयाग। कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा केदारनाथ धाम पहुंच गई है। बारिश के बीच 182 कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने सांयकालीन आरती में भाग लिया। जबकि मंदिर में पूजा अर्चना की। सुबह कांग्रेसी बाबा केदार का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगे जबकि भगवान भरैवनाथ में न्याय की अर्जी लगाएंगे।
केदारनाथ धाम में हुए अनैतिक कार्यो के लिए बाबा भैरवनाथ से लगाएंगे न्याय की अर्जी
कांग्रेस की केदारनाथ धाम के महत्व को बचाने और भाजपा सरकार द्वारा किए गए अनैतिक कार्यो के विरोध में दूसरे चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा गुरुवार को केदारनाथ पहुंच गई है। लगातार बारिश के बीच यात्रा में शामिल 182 कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण की मौजूदगी में देर सांय केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां शुक्रवार आज कांग्रेसी बाबा केदार का जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना करेंग और बाबा भैरवनाथ के सम्मुख न्याय की अर्जी लगाएंगे।