देहरादून: 30 ग्राम अवैध स्मैक और छह लाख रूपए नगदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
1340

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31/05/2021 को अभियुक्त सुकांत पुत्र रोशन धस्माना निवासी साकेत कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 30 वर्ष और रूप सिंह पुत्र स्वर्गीय हरदीप सिंह निवासी मकान नंबर 1 कालिंदी एनक्लेव नियर बल्लीवाला थाना वसंत विहार उम्र 26 वर्ष को रिंग रोड CQEI तिराहे के पास दौराने चैकिंग 13.80 व 16.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अलग- अलग अभियोग पंजीकृत किये गये है, अभियुक्त गणों को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

बरामदगी

01– 13.8 ग्राम अवैध स्मेक अभियुक्त सुकांत से बरामद
02– 16.7 ग्राम अवैध स्मैक अभियुक्त रूप सिंह से बरामद
03– i20 कार UK07 BH 9697
04- छः लाख रुपए कैश

नोट- अभियुक्त गण से बरामद ₹600000 के स्रोत के संबंध में आवश्यक कार्रवाई एवं जानकारी की जा रही है

पुलिस टीम
01-क्षेत्राधिकारी श्री नरेंद्र पंत
02-थानाध्यक्ष श्री दिलबर सिंह नेगी
03- व0उ0नि0 आशीष रावत
04-उ0नि0 दीपक पंवार
05- कां महेश, कां सुनील पवार, कां संकेश, कां मनीष
06- का0 किरन एसओजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here