शुरू हुआ सीजीएचएस, वेलनेस सेंटर, जीएमएस रोड़ में टीकाकरण केन्द्र

0
1044

केंद्रीय पेंशनरों क़ी मांग पर आज प्रात: सीजीएचएस वेलनेस सेंटर,मिलन विहार जीएमएस रोड़ में कोविड टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ अपर निदेशक डा. के. एस. राणा द्वारा किया गया! उन्होंने कहा कि कोविड क़ी दूसरी लहर के समय से ही दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन निरंतर मांग कर रही थी क़ि CGHS केन्द्र पर भी टीकाकरण क़ी सुविधा दी जाय जो अब शूरू हो पाया है! एसोसिएशन महासचिव एस एस चौहान ने कहा क़ि टीकाकरण केन्द्र से हजारों पेंशनर्स व अन्य नागरिक टीका लगवा सकेंगे औऱ उनको भटकना नहीं पड़ेगा। संरक्षक एन एन बलूनी ने कहा क़ि केन्द्र पर वर्तमान में केवल 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों क़ो वैक्सीन लगाई जा सकेगी! इस अवसर पर वेलनेस सेंटर क़ी CMO डा.शिवानी शर्मा, एसोसिएशन के संयोजक एम एस रावत, उपाध्यक्ष जे एस नेगी, संगठन सचिव अशोक शंकर, स.सचिव एच एस काला, जयानन्द,आई जे सिंह,प्यारे लाल, के एस आर्य आदि के अलावा वैक्सीनेशन स्टाफ उपस्थित था!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here