रुद्रप्रयाग ।। PCS परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही पांच अभ्यर्थी ने अलग अलग विभागों।में चयन पा कर जनपद रूदप्रयाग  का नाम रोशन किया है इन्ही में। एक समीरन भट्ट है जिन्होंने पुलिस उपाधीक्षक पड़ पर चयन।हो कर परिवार ही नही बल्कि गांव गली से लेकर जनपद का नाम रोशन किया है समीरण भट्ट हाल में वन विभाग में रेंजर के पद पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

रूद्रप्रयाग निवासी समीरण भटट ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर सफलता हासिल की। इसी क्रम में रूद्रपयाग के समीरण भटट् पुत्र शिव प्रसाद भटट् ग्राम. गुनाउॅ पो0ओ0 तिलवाड़ा जिला रूद्रप्रयाग वर्तमान पता रूद्रप्रयाग, हितडांग के निवासी है। के द्धारा पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रदेश में 7वीं रैकं सामान्य में हासिल कर जनपद का नाम रोशन ही नहीं किया बल्कि अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। समीरण भटट इससे पहले भारतीय वन सेवा में भी वर्तमान समय में वन विभाग के रेंजर के पद पर भी प्रशिक्षण ले रहे है। और एक बार फिर से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनाती मिलने पर घर परिवार व जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
समीरण भटट् ये श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरूजी लोगों को देते हैं तो वहीं उनकी माता श्रीमती लक्ष्मी भटट् जी का कहना है कि आगे वहीं व्यक्ति जाता हैं जो अपने माता पिता और गुरू का सम्मान करता है। वह हमेशा सफलता की उंचाईयों पर पहॅूचता है। परिवार के संस्कार बच्चों पर एैसे पडे कि वर्तमान समय में समीरण की माता जी जूनियर हाईस्कूल रौठीया भरदार में प्रधानाअध्यापिका के पद पर तैनात है। पिताजी शिवप्रसाद भटट उत्तराखण्ड ग्रामीण बैकं से प्रबन्धक के पद से रिटायर है। जबकि समीरण भटट की तीन बहिन तीनों सरकारी सेवा में तैनात है। जो दो बडी बहिनें बैेक में एक बहिन सर्जन के पद पर छोटा भाई एनडीए खण्डकवाशला में प्रशिक्षु के पद पर है। शिव प्रसाद भटट् के होनहार बच्चों ने जनपद का ही नाम रोशन नहीं किया है। पूरे भारत का नाम रोशन किया है। शिक्षा ,दीक्षा. समीरण भटट् की प्राथमिक शिक्षा गुरूराम राय तिलणी से शुरू हुई और 6 से 12 वीं तक शिक्षा गुरूनानक एकेडमी देहरादून में हुई ,उसके बाद उनके द्धारा पन्तनंगर से बीटैक उसके बाद आई आई टी भुवनेश्वर से क्लाइमेट सांइस की शिक्षा प्राप्त की ,वर्तमान समय में उनके द्धारा भारतीय वन सेवा में भी रेंजर के पद पर धारवाड कर्नाटक में प्रशिक्षण ले रहे हैं और एक बार फिर से उनके जीवन में नयी खुशी मिल गयी है।अब वे उत्तराखण्ड़ लोकसेवा आयोग द्धारा पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चुने गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here