थराली (चमोली)-
बधाण की इष्ट देवी श्री नंदा देवी राज राजेश्वरी की हर वर्ष होने वाली लोक जात यात्रा का आगाज हो गया है लेकिन अभी तक बहे पुलो का निर्माण न होने तथा रास्तों, पडावो की स्थिति दयनीय बनी हुई है. जिस कारण श्री नंदा देवी राजजात समिति देवराडा के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने उप जिला अधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से जिला अधिकारी चमोली को ज्ञापन भेज कर यात्रा पडावो तथा रास्तों को दुरुस्त करने की मांग की है.

कहा कि श्री नंदादेवी लोग जात यात्रा का शुभारंभ परंपरा अनुसार सिद्ध पीठ कुरुड नंदानगर से शुक्रवार 23 अगस्त से प्रारंभ हो गई है और यात्रा 31 अगस्त को बधाण पट्टी थराली के कोलपुडी गोपीटयारा होते हुए बुँगा पड़ाव एक 1 सितंबर को डुगरी पड़ाव पहुंचेगी 2 सितंबर को डुगरी से होते हुए सुना 3 सितंबर को सुना से थराली होते हुए चेपड़ो पहुंचेगी किंतु इन पड़ावो और रास्तों की स्थिति बदहाल बनी हुई है जहां प्राणमती नदी में पुल न होने के कारण डोली तथा यात्रियों को आवागमन मैं दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिस कारण उन्होंने प्राणमती नदी में अस्थाई पुलिया लगाने टूटे हुए रास्तों को सही करने तथा पड़ावो में बिजली पानी शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि लोक जात यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके ज्ञापन में सरपंच लाल सिंह गुसाई, दिगपाल सिंह, मोहन प्रसाद देवराडी, सुरपाल सिंह रावत, एडवोकेट हरेंद्र सिंह नेगी,देवी दत्त कुनियाल,राकेश जोशी, महिपाल सिंह नेगी, गबर सिंह,, पूरन सिंह पिमोली, हरपाल सिंह फर्शवाण आदि के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here