रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग में भीमबली के पास हेलीपैड से निचली तरफ सामने वाली पहाड़ी पर भारी भूस्खलन हुआ है जिससे मंदाकिनी का प्रवाह भी कुछ देर के लिए रुक गया। हालांकि प्रशासन का कहना है कि पानी का रिसाव हो रहा है किंतु सुरक्षा के दृष्टि गौरीकुंड, सोनप्रयाग सहित निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।

 

प्रशासन ने गौरीकुंड, सोनप्रयाग से तिलवाड़ा तक किया लोगों को अलर्ट

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सांय 5:30 बजे करीब केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली हेलीपैड के निचले इलाके में सामने वाली पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है जिससे बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर मंदाकिनी नदी में समा गए। जिससे यहां कुछ देर पानी जमा होने से झील जैसी बन गई। हालांकि इससे पानी का रिसाव हो रहा है। इधर, प्रशासन ने गौरीकुंड सहित सोनप्रयाग सहित निचले इलाकों को अर्लट कर दिया है। नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को भी एनाउमेंट कर अलर्ट किया गया है।

कुंड वैराज को भी समय पर पानी खाली कराने के दिए निर्देश

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भीमबली हैली पैड के सामने नदी के पार पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है जिससे मंदाकिनी नदी में पानी का तालाब बन गया है। किसी प्रकार से कोई जान माल की कोई क्षति नहीं हुई। उन्होंने बताया कि गौरीकुंड, सोनप्रयाग से लेकर तिलवाड़ा तक लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाएं। नदी के किनारे रह रहे लोग सतर्क एवं अलर्ट रहें। आपदा प्रबंधन द्वारा कुंड वैराज को भी निर्देशि किया गया है कि वैराज का पानी पहले ही खाली कर दिया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर यहां पानी का कंट्रोल किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here