रुद्रप्रयाग।रुद्रप्रयाग जिले में लगातार दो से तीन दिनों से बारिश होने से एक दर्जन भर सड़को पर चट्टान टूटने व मलवा आने से बंद पड़ी हुई है ।ग्रामीण सड़को के साथ साथ रुद्रप्रयाग केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग व ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़,कमेड़ा में पहाड़ी नासूर बनी हुई है ।कल देर रात को सिरोबगड़ में राजमार्ग विभाग के द्वारा एक बार सड़क यातायात के लिए खोल दिया गया था । लेकिन क्षेत्र में लगातार मुसलादार बारिश होने से बंद हो गई है तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चट्टान ,मलवा,व पेड गिरने से बंद पड़ी हुई है जिससे सिलगढ़,बांगर,लस्या, व टिहरी जाने वालों को घण्टो इंतजार करना पड़ सकता है।तिलवाडा sorakhal मोटर मार्ग पर भी कही स्थानों पर पहाड़ी टूटने से सड़क बंद पड़ी हुई है रविवार होने से आज आफ़िशो व स्कूली बच्चों को कुछ राहत मिली है नही तो सड़को के खुलने के इंतजार में इन्हें भी घण्टो का इंतजार करना पड़ता है ।मानूसन को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग,राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग,PMGSY के द्वारा सभी सड़को पर जेसीबी मशीने तैनात की हुई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here