थराली ।थराली -पैनगढ़ के बीच प्राणमती नदी पर निर्माणाधीन मैनवल ट्राली से गिर कर एक 42 वर्षीय युवक की नदी में गिर कर मौत हो गई है।इस मौत से गुस्साए थराली के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार लोनिवि थराली के द्वारा थराली -पैनगढ़ मोटर सड़क पर प्राणमती नदी पर मैनवल ट्राली का निर्माण किया जा रहा था। शुक्रवार की सुबह 9.30 इस ट्राली से थराली गांव निवासी 42 वर्षीय विनोद बिष्ट पुत्र यशपाल बिष्ट निर्माणाधीन ट्राली से नदी पार करने के प्रयास में रस्सी से उलझ कर नदी में जा गीरा और घटना स्थल पर ही मौत हो गई, हालांकि ग्रामीण उसे सीएचसी थराली लाएं जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया हैं। मृतक नगर पंचायत थराली में बहुउद्देशीय कर्मचारी के रूप में तैनात था। युवक की मृत्यु पर थराली के ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ सीएचसी थराली में जमकर हंगामा किया। पिंडर नदी की सहायक नदी प्राणमती नदी पर बना पुल 1 वर्ष पहले वह जाने से थराली – सूना के ग्रामीण विगत 1 साल से स्थाई पुल की मांग कर रहे हैं 1 वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद भी स्थाई पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण बरसात के समय लकड़ी का अस्थाई पुल बनाकर आवाजाही कर रहे थे ।
जून माह में प्राणमती नदी का पानी बढ़ने से वहां बना लकड़ी का पुल बह गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी कि फिलहाल बरसात के समय यहां पर ट्राली का निर्माण किया जाए जिस पर विभाग ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए ट्राली लगाने का काम शुरू किया था लेकिन काम पूरा होने से पहले ही ग्रामीण ट्रॉली से आवाजाही करने शुरू हो गई थी , वही लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि ट्रॉली का काम निर्माणाधीन था इस ट्राली को हाथसे खींचने वाली ट्राली है। लेकिन काम पूरा होने से पहले ही ग्रामीण इस ट्रॉली से आवाजाही कर रहे थे , और शुक्रवार को सुबह अपने दैनिक कार्य से जा रहे हो विनोद सिंह की रस्सी पर पैर फिसलने से वह अचानक गिर गया और उसका सर पत्थर पर लग गया वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाएं यहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया , युवक की मौत से स्थानीय लोगों में लोग निर्माण विभाग के प्रति आक्रोश एवं लोग निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया। घटना की सूचना मिलते ही थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, तहसीलदार दिग्पाल सिंह नेगी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक अभियंता जेके टम्टा,थानाध्यक्ष पंकज कुमार सीएचसी पहुंचे जहां पर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही हैं। समाचार लिखे जाने तक काफी संख्या में थराली के लोग सीएचसी में जमें हुए हैं।