- अगस्त्यमुनि।जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के चाका ग्रामीणों को अगस्त्यमुनि बाजार आने के लिए लम्बी दूरी तय करके मुख्य बाजार आना पड़ता था ।लेकिन ग्रामीणों की मांग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा जिल्लायोजन के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि से इलेक्ट्रिक ट्रॉली लगाई गई है जिसका विधिवत शुभारम्भ लोक निर्माण विभाग व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया है इस ट्रॉली के लगने से स्कूली छात्र छात्राओं को एक किलोमीटर दूरी तय करने बाद आसानी से अपने विद्यालय को पहुंच जाएंगे।
अगस्तमुनि में मंदाकिनी नदी पर चाका_अगस्तमुनि के मध्य चाका गांव सहित अन्य क्षेत्र वासियों के लिए मंदाकिनी नदी पर आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक ट्राली का शुभारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी के द्वारा किया गया।। विगत वर्ष ट्रॉली निर्माण का कार्य प्रारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी के द्वारा शुरू करवाया गया था।। लंबे समय से क्षेत्र वासियों द्वारा ट्रॉली लगाने की मांग की जा रही थी। ट्राली लगने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई। मंदाकिनी नदी पर आवाजाही के लिए कोई साधन न होने के चलते चाका गांव अन्य क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को लंबे दूरी तय कर अगस्तमुनि आना पड़ता है। ट्राली लगने से अब क्षेत्र वासियों को सुविधा होगी। साथ इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मंदाकिनी नदी पर सिल्ली-चाका के मध्य मोटर पुल का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए ₹17.75 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया कि आपसी विवाद को सुलझाकर सभी लोग आपसी सांमजस्य बनाकर पुल निर्माण में सहयोग करें। जिससे जल्दी पुल निर्माण की प्रकिया आगे बढ़ सके।। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने कहा कि ट्रॉली की क्षेत्र वासियों की जो मांग थी वो पूरी कर ली गई। आगे भी क्षेत्र के विकास में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला योजना के तहत ट्राली निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई। आगे भी निरंतर क्षेत्र के विकास के पूरा सहयोग किया जाएगा।