गौचर।।वायुसेना के चिनूक हैलीकॉप्टर से सोमवार को केदारनाथ से 65 लोगों को गौचर हवाई पट्टी में लाया गया। यहां पर उनका मेडिकल चेकअप व भोजन व्यवस्था के बाद उनको गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया है। पिछले बुधवार को केदारनाथ में आई आपदा से तमाम रास्ते बंद होने की वजह से वहां हजारों यात्री फंस गए थे। इनका रेस्क्यू करने के लिए वायुसेना का एक चिनूक व एक एम आई 17 हैलीकॉप्टर गौचर हवाई पट्टी में तैनात कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया था। पिछले शुक्रवार को इन हेलीकाप्टरों ने गौचर हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। तब मात्र 15 लोगों का ही रेस्क्यू किया गया था। लेकिन इसके बाद क्षेत्र का मौसम खराब होने की वजह से चिनूक हैलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया था।सोमवार को मौसम खुलते ही वायुसेना के चिनूक हैलीकॉप्टर द्वारा 10 बजे तक केदारनाथ के दो चक्करों में 65 लोगों को गौचर हवाई पट्टी में लाया गया। यहां रेस्क्यू किए गए यात्रियों का मेडिकल चेकअप करने के उपरांत उन्हें भोजन कराने के बाद गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया।