रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग में आई त्रासदी के तीसरे दिन 729 श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट किया गया, जबकि पैदल मार्ग से होकर 1162 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया गया. इसके अलावा 117 यात्री केदारनाथ धाम से पैदल चलकर चैमासी पहुंचे. ।डीएम सौरभ गहवार ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग में घटी घटना के बाद से अब तक हेली सेवा से 2082, पैदल मार्ग से 6,546 और वैकल्पिक मार्ग चैमासी गांव 420 तीर्थयात्री पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक हुए रेस्क्यू में 9099 तीर्थयात्रियों की जान को बचाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here