रुद्रप्रयाग ।।माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग की निवर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए जनपद के अतिथि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा नयी जनपद कार्यकारिणी का गठन किया गया। अतिथि शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग की जनपद कार्यकारिणी में प्रवीण जोशी ज़िलाध्यक्ष, मद्महेश्वर पुरोहित महामंत्री, पंकज आर्य संरक्षक, अल्का सेमवाल महिला उपाध्यक्षा, नीलम करासी जिला कोषाध्यक्ष एवं विजय प्रकाश मीडिया प्रभारी चुने गये। जनपद स्तरीय बैठक में कार्यकारिणी गठन के अतिरिक्त आगामी 2 अगस्त से होने वाले प्रदेश स्तरीय आंदोलन के संदर्भ में भी रणनीति बनायी गई जिसमे संपूर्ण जनपद की ओर से आंदोलन में शत प्रतिशत भागीदारी पर सहमति जतायी गई। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी के सदस्य जितेन्द्र करासी, आशीष जोशी, चैन सिंह पवार, विनय जगवान,वासुदेव भट्ट, बीना कीमोठी, बीरबल कोठियाल भी सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here