आज दिनांक 24 मई 2021 को दोपहर करीब 1400 बजे सूचना मिली कि बद्रीश बिहार मियावाला में एक महिला व उसकी लड़की ने पंखे पर चुन्नी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर देखा तो एक महिला उम्र 45 वर्ष एवं उनकी पुत्री उम्र 17 वर्ष ने कमरे के अंदर एक पंखे पर अलग-अलग रेशमी चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
मौके पर मृतिका के पति महेश, मृतिका के भाई राजकुमार पासवान, अन्य परिजन, आसपास के पड़ोसी मौजूद हैं। सभी के द्वारा बताया गया कि बाला देवी उनकी पुत्री का कमरा अंदर से बंद था तथा हम लोगों द्वारा दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा तो दोनों पंखे पर लटके हुए थे। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पंचायत नामा एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अब तक की जांच एवं पूछताछ से मृतका एवं उसकी पुत्री द्वारा स्वयं ही आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आ रहा है।