*केदारनाथ की विधायक श्रीमती शैला रानी रावत का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कालीमठ रोड विद्यापीठ त्रिवेणी घाट में किया गया*
*बेटी ऐश्वर्य रावत एवं भतीजा शैलेंद्र रावत ने दी श्रीमती शैला रानी रावत को मुखाग्नि*
*विधायक श्रीमती शैला रानी रावत की शव यात्रा एवं अंतिम दर्शनों को उमड़ा जन सैलाब*
*पुलिस के जवानों ने त्रिवेणी घाट में स्व. विधायक श्रीमती शैला रानी को दी अंतिम सलामी*
केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत का विगत दिनों उपचार के दौरान मैक्स चिकित्सालय देहरादून में निधन हो गया था। निधन की खबर सुनते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई। श्रीमती शैला रानी रावत का पार्थिव शरीर देहरादून से उनके आवास अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया। जहां पर जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता एवं नाते रिस्तेदार उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज श्रीमती शैला रानी रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से आम जनता के दर्शनों के लिए अगस्त्यमुनि खेल मैदान में लाया गया जहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के अधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा उनके अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर खेल मैदान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनता अपने लोकप्रिय नेता के अंतिम दर्शनों को पहुंचे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी तथा पुलिस के जवानों द्वारा विधायक श्रीमती शैला रानी रावत को अंतिम सलामी दी। श्रीमती शैला रानी रावत को उनकी पुत्री ऐश्वर्य रावत एवं भतीजा शैलेंद्र रावत ने मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि स्व. शैला रानी रावत ने जिला पंचायत, विकासखंड प्रमुख तथा विधायक जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र का विकास किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो सपना स्व. विधायक ने देखा है उसको साकार करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की भी कामना की है।
जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने स्व. शैला रानी रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग सहित केदारनाथ घाटी के विकास को लेकर वह हमेशा प्रयासरत रहती थी। उन्होंने कहा कि मुझे रुद्रप्रयाग जनपद का प्रभारी मंत्री होने के कारण कई बार उनके साथ समय बिताने का अवसर मिलता रहता था। वह हर समय महिलाओं के सशक्तिकरण तथा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हमेशा चिंतित रहती थी। उन्होंने समाज सेवा के लिए जीवन भर संघर्ष किया है। उनके निधन से भाजपा परिवार सहित पूरे जनपद एवं केदारनाथ विधानसभा को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि स्व. विधायक ने विधानसभा के विकास के लिए जो सपने देखे हैं उन्हें पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की है।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता कुलदीप सिंह रावत ,पूर्व राज्य मंत्री बीना बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी, सुशीला बर्त्वाल, कुलदीप कंडारी पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, वीरेंद्र बुटोला, कुंवर सजवान,ईश्वरी बिष्ट, विक्रम नेगी, माधुरी नेगी, भानु रावत, पपेन्द्र सिंह रावत, हीरा नेगी, हरिहर रावत, कुलदीप नेगी आजाद, हरपाल सिंह नेगी, दिलीप राणा , भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, रमेश बेंजवाल, विजय राना सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उनके दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की