रुद्रप्रयाग।केदारनाथ जाने का मुख्य मार्ग एक बार फिर से3 बाधित हो गया है आज दोपर के बाद ऊपर चट्टान से भारी भरकम पत्थर आने से मार्ग बन्द हो गया ।जिससे केदारनाथ आने जाने के साथ फाटा के आस पास गांवों के साथ साथ रामपुर ,सीतापुर,गौरीकुंड के स्थानीय लोगो आने जाने में मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है।सभी वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। सड़क मार्ग को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं।