बादल फटने की घटना में SDRF ने किया सर्चिंग, 03 शव बरामद

0
521

आज चकराता ग्रामीण इलाके में बादल फटने की घटना के बाद SDRF ने किया सर्च एन्ड रेस्कयू कार्य, बरामद किए तीन शव, ओर मृत पशु।
आज समय लगभग 830 बजे तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी के करीब बादल फटने की घटना में एक ही परिवार के 03 सदस्य मलवे की चपेट में आ गए,जिसकी सूचना sdrf को दी गयी

SDRF की पोस्ट चकराता से तत्काल ही एक टीम उपकरणों सहित घटना स्थल को रवाना हुई, घटना स्थल में यह गाँव की छानी थी जिसका उपयोग पशुपालन सम्बन्धी कारोबार में किया जाता था, छानि की ऊपरी मंजिल में परिवार की दो बेटियां आग सेक रही थी जबकि ग्रामीण मुना 32 वर्ष लकड़ी सम्बन्धी कार्य कर रहा था
अचानक से आये मलवे से उसने भागने की कोशिश की लेकिन सम्भव न हो पाया,सर्चिंग में ग्रामीण का शव मलवे में करीब ही प्राप्त हुआ जबकि दोनों लड़कियों के शव मलवे में अत्यंत अंदर धसें हुए थे,
सर्चिंग कार्य लगभग 4 घण्टे चला , जिसमे मुन्ना दास, काजल साक्षी के शव बरामद हुए, साथ ही दो बेल ओर 3 बकरियां भी बरामद की गई।
SDRF टीम द्वारा सम्भावनों को को शून्य करने के लिए अतिरिक्त सर्चिंग भी की ग्रामप्रधान द्वारा बताया गया कि यहाँ पर यही लोग थे तद्पश्चात 05 बजे सर्चिंग समाप्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here