रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा बैंड के पास एक स्कूटी दुर्घटना में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्कूटी की एक डंपर से टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, आपदा प्रबंधन एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस, डीडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है।

दुर्घटना में तीनों घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीनगर भेजा

जानकारी के अनुसार गुरुवार सांय 6:22 मिनट पर एक स्कूटी की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टक्कर हो गई जिससे स्कूटी में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। जबकि एक को सामान्य चोट है। आपदा प्रबंधन एवं पुलिस द्वारा तीनों घायलों को 108 आपातकालीन सेवा से बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ ही कोतवाली पुलिस, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दो लोग गंभीर घायल है। एक सामान्य है। तीनों को बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here