रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद के रहने वाले यूपी में इंस्पेक्टर अनिल कप्रवाण को डिप्टी एसपी बनाया गया है। उनकी पदोन्नति पर जनपद रुद्रप्रयाग में खुशी का माहौल है। विशेष रूप से मूल गांव बौंठा, पुनाड़ और नगर रुद्रप्रयाग में लोगों ने कप्रवाण को बधाई दी।

डिप्टी एसपी पद पर प्रमोशन पाने वाले मूल रूप से ग्राम बौंठा रुद्रप्रयाग के निवासी अरुण कप्रवाण के छोटे भाई इंस्पेक्टर अनिल कप्रवाण वर्ष 2019 से यूपी में पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर में कई थानों के प्रभारी रहते हुए सैकड़ों बदमाशों को पीतल चखा चुके हैं। उनकी बेहतर सेवाओं को देखते हुए बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने स्टार लगाकर उन्हें प्रमोशन दिया और बधाई दी। अनिल कप्रवाण यूपी में पुलिस महकमें में काफी चर्चित इंस्पेक्टर के रूप में रहे हैं। उनकी कामयाबी पर रुद्रप्रयाग नगर के साथ ही बौंठा, पुनाड़, महादेव मौहल्ला सहित सम्पूर्ण जनपद के लोगों ने खुशी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here