रुद्रप्रयाग ।।गौरीकुंड से गुप्तकाशी की और आ रही स्कूटी को रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड को जा रही बस ने नाला (मस्ता) के पास सवा दस बजे टक्कर मारी।जिसमे स्कूटी सवार दो लोग शामिल थे जिसमें 50 वर्षीय सेमराज पुत्र कुलानन्द ग्राम क्विली निवासी की मौके पर ही मौत हुई।स्थानीय लोगो के द्वारा दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा बताया गया कि नाला(मस्ता) के पास एक वाहन (बस) द्वारा एक स्कूटी के साथ टक्कर होने पर स्कूटी में सवार दो लोगो को गम्भीर चोट आई है जिन्हें राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी भेजा
जहां कि डाक्टरों द्वारा स्कूटी में सवार एक ब्यक्ति को मृत घोषित किया गया
घटना का विवरण
वाहन संख्या (स्कूटी)
Uk13B0903
स्कूटी में सवार ब्यक्ति
1- सेमराज पुत्र कुलान्द (मृतक)
उम्र -50 वर्ष
ग्राम- क्वीली
2-पवन सिंह पुत्र उमेद सिंह(घायल)
उम्र -38 वर्ष
ग्राम – मूसाढूंग