फाटा ।।। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड  राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज प्रातःकाल सवा चार बजे करीब फाटा के अंतर्गत डोलिया देवी स के पास टेम्पो ट्रेवल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। गरमित रही कि उक्त वाहन मैं केवल चालक ही सवार था जो कि सड़क से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ।
सूचना मिलते ही चौकी फाटा पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर पाया कि एक टेम्पो ट्रैवलर HR 55AP 5803 मुख्य सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे गिरा है। इस वाहन में केवल चालक था, जो घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस, एसडीआरएफ के सहयोग से इस घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया हो जहां से उसे उपचार हेतु हायर सेन्टर रुद्रप्रयाग भेजा गया है। वाहन चालक ने स्वयं का नाम बीर सिंह निवासी राजस्थान बताया और जानकारी दी गयी कि वह यात्रियों को सोनप्रयाग छोड़ने के बाद वापस जा रहा था। इस दुर्घटना की सूचना वाहन स्वामी व चालक के परिजनों को भी दे दी गयी है।
लोकेशन ।।फाटा रुद्रप्रयाग
नरेश भट्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here