राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक

0
1167

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सौंपा डीजी हैल्थ को ज्ञापन
देहरादून: उत्तराखंड में कोविड19 संक्रमण के प्रकोप से लगातार गंभीर हो रही स्थितितियों से चिंतित कांग्रेस ने राज्य में जर्जर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर त्रिपुति बहुगुणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की। धस्माना ने स्वास्थ्य महानिदेशिका डॉक्टर बहुगुणा से इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि जब देश के अन्य राज्यों से कोविड19 के संक्रमण की दूसरी तीसरी व चौथी लहर की खबरें आ रही थी तभी उत्तराखंड को दूसरी लहर की तैयारी करनी चाहिए थी जो कहीं नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि सरकारी हस्पतालों में तो बैड आईसीयू व वेंटिलेटर मरीजों को मिल नहीं पा रहे अब तो निजी हस्पतालों में भी बिस्तर आईसीयू व वेंटिलेटर नहीं मिल रहे और लगातार बढ़ रहे मरीजों से स्थितितियां नियंत्रण से बाहर हो रही है। धस्माना ने डीजी से पूछा कि क्या राज्य में लाइफ सेविंग इंजेक्शन की कोई मोनिटरिंग की व्यवस्था है क्योंकि दो दिनों से अब जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमिडिसेर उपलब्ध नहीं हो पा रहा और इस इंजेक्शन के बाज़ार से गायब होने व कई गुना दामों में काला बाज़ार में मिलने की शिकायत आ रही हैं। उन्होंने डीजी से कहा कि यह जीवन रक्षक इंजेक्शन की काला बाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। श्री धस्माना ने डीजी से कहा कि कोविड19 समर्पित हस्ताल तत्काल घोषित किया जाना चाहिए व निजी हस्पतालों के लिए कम से कम टैरिफ में प्रति दिन के हिसाब से किराया सरकार को तय कर देना चाहिए जिसके भुगतान का एक बड़ा अंश राज्य सरकार को मुख्यमंत्री राहत कोष में से देना चाहिए।
धस्माना ने डीजी से कहा कि अगर शीघ्र व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो कांग्रेस को मजबूरी में जन स्वास्थ्य के लिए आंदोलन शुरू करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता ललित भद्री व महेश जोशी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here