ग्यारवे ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रकिया आज से हुई शुरू ।
उखीमठ।।ग्यारवे ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रकिया भैरवनाथ की पूजा से शुरू हो गयी है ।श्री केदारनाथ की चल विग्रह डोली अपने पँचगद्दी स्थल ओमकरेवर मन्दिर उखीमठ से अपने हिमालय धाम को हजारों देश विदेश के श्रदालुओ के साथ निकल पड़ी हे ।बाबा की चल विग्रह डोली आज रात्रि प्रवास काशी विशनाथ मन्दिर गुप्तकाशी 7 मई को फाटा 8 मई को गौरीकुंड के गोरिमाई मंदिर में प्रवास करेगी।9 मई सुबह गौरीकुंड से निकल कर अपने हिमालय धाम केदारनाथ को निकलेगी।10 मई सुबह केदारनाथ के रावल बीमाषंकर लिंग की गरिमा उपस्थिति में सुबह 7 बजे आम श्रदालुओ के बाबा के कपाट खुल जाएंगे।