देहरादून- ।देव भूमि में मादक पदार्थों की तस्करी में प्रभावी अंकुश लगाते हुए उनकी तस्करी में लिप्त लोगो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने को लेकर कल रात को थाना राजपुर पुलिस द्वारा मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट मसूरी रोड के पास से 01 विदेशी महिला को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। विदेशी महिला के पास से 31 ग्रा0 अवैध कोकीन तथा 16500 रू0 की नगदी बरामद हुई।गिरफ्तार विदेशी महिला तस्कर कीनिया देश की नागरिक है और 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी ,महिला के विरूद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना तथा विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।