• श्री केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर शाशन- प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क यात्रा मार्ग दुरुस्त हो इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग लगातार कार्यरत है। सोमवार को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन, विनीत कुमार ने सिरोबगड़ से गौरीकुंड तक सड़क मार्ग एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक- चौबंद करने के निर्देश दिए।

एक दिवसीय जनपद भ्रमण रुद्रप्रयाग पहुचें अपर सचिव लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग से यात्रा मार्ग की रिपोर्ट लेते हुए सभी गतिमान कार्यों को यात्रा से पूर्व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संकरे मार्ग एवं जाम की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण स्थानों पर चल रहे सभी कार्य पूरे करने के साथ ही गौरीकुंड तक सड़क मार्ग चौड़ा करने के साथ ही पानी की निकासी के दृष्टिगत नालियों का निर्माण भी करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति पैदा न हो और श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सड़क में गतिमान पुल निर्माण एवं पैराफिट निर्माण के साथ ही इंटरलॉकिंग कार्यों को भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से यात्रा से पहले किसी भी हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं डामर एवं पेंटिंग संबंधित कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।

निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियरिंग राष्ट्रीय राजमार्ग दयानंद, अधीक्षण अभियंता गोपेश्वर राजेश चंद्र, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग निर्भय सिंह, श्रीनगर तनुज कंबोज, अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग इंद्रजीत बोस, ऊखीमठ मनोज भट्ट सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here