चमोली।।जनपद चमोली के विकासखण्ड नारायणबगड ग्राम चिरखुन के 20 गढ़वाल रायफल तैनात जवान कीरत सिंह की जम्मू कश्मीर में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हो गए है कीरत सिंह का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण मोत हो गयी है ।गढ़वाल राइफल का जवान इन दिनों जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर तैनात थे।।