केदारनाथ।आगामी केदारनाथ यात्रा के लिए इन दिनों गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ जाने वाले 19 किलोमीटर पैदल रास्तो को इन दिनों दुरस्त किया जा रहा है ताकि देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को धाम में जाने के लिए कोई कठिनाई न हो।गौरीकुंड से 10 किलोमीटर केदारनाथ धाम की और इन दिनों ग्लेशियर काट कर पैदल रास्ता बनाया जा रहा है।डीडीएम द्वारा इन दिनों 70 से 80 मजदूरों को बर्फ हटाने के लिए लगा रखा है जो कई स्थानों पर 8 से 10 फिट की चट्टान काट कर आवागमन के लिए रास्ते का निर्माण कर रहे है अभी तक घोड़ा पड़ाव तक मजदूरों द्वारा बर्फ कल हटा दिया गया था।लेकिन आज सुबह कुबेर गदेरे पर बड़ा एवलांच आने से फिर से आवागमन के लिए अवरुद्ध हो गया है गरिमत रही कि इस दौरान इस जगह पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नही हो रहा था।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है।