श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)।।श्रीनगर में आंगन से बच्ची को उठा ले जाने वाला गुलदार पकड़ा गया है. इस गुलदार ने शुक्रवार रात आंगन में खेलती बच्ची को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया था। बच्ची घायल अवस्था में मिली थी,श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पौड़ी जिले में बीती देर शाम को घात लगाए गुलदार ने श्रीनगर के शेरकोट गंगा नाली वार्ड नंबर 5 में एक 7 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया। रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी बताया कि घायल बच्ची को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। बताया कि घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया जिसके बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। बताया कि गुलदार को वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर पौड़ी नागदेव रेंज लाया गया है जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची घर को घर के आंगन के पास से ही गुलदार उठा कर ले गया। स्थानीय निवासियों तथा पुलिस टीम द्वारा खोजबीन पर 100 मीटर दूरी पर झाड़ियों से बच्ची को बेहोशी की स्थिति में मिली जिसको देर रात बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था प्राथमिक उपचार के बाद जहां से उसे ऋषिकेश एम्स के लिये रेफर कर दिया गया है।