ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे की जमीनी खाल के पास सुबह 4 बजे के लगभग कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी की एक गाड़ी मैक्स पिकअप ऋषिकेश से जामनीखाल सब्जी लेकर जा रही थी साकनिधार देवप्रयाग के पास अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी है इस सूचना पर देवप्रयाग थाने से फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पिकअप वाहन Uk14 CA 3428 जो सब्जी लेकर ऋषिकेश से हिंडोलाखाल जा रही थी जिसमें ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति आयुष पुत्र जवर सिंह उम्र 16 निवासी डूंगी हिन्डोलाखाल गाड़ी से छिटक कर वाहर गिर गया व गाड़ी का चालक अभिषेक रावत पुत्र सोवनु उम्र 23 निवासी जामनीखाल जोगियाना गाड़ी के साथ खाई मै गिर गया है । थाना फ़ोर्स व sdrf के साथ रेस्क्यू की कार्यवाही की गई पूछताछ करने पर आयुष द्वारा बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी। ड्राइवर की मृत्यु हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here