रुद्रप्रयाग: भारतीय जनता पार्टी के गढ़वाल लोक सभा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी ने जनपद रूद्रप्रयाग के केदारनाथ एवं रूद्रप्रयाग विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में जन सम्पर्क एवं रोड़ शो करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जनपद रूद्रप्रयाग से विशेष आत्मीय लगाव है, वे सबसे अधिक बार रूद्रप्रयाग जनपद में ही आए हैं, उनका केदारनाथ से बहुत पुराना नाता है यही वजह है कि उनके नेतृत्व में केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत केदारपुरी का जीर्णोद्धार किया है। जिसके बाद केदारनाथ की यात्रा हर वर्ष नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है और उत्तराखण्ड के साथ साथ रूद्रप्रयाग की जिले की आर्थिकी को संवार रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सबकी जिम्मेदारी बनती है कि आदरणीय मोदी जी को चार सौ सीट से अधिक जिताकर तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री बनाये। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो कार्यकर्ता है वह एक ऐसा कार्यकर्ता है जो अपने मन और शक्ति के साथ घर से निकलकर पूरी ईमानारी और कर्मठता के साथ कार्य कर अपने प्रत्याशी को जिताता है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से निवेदन किया कि 19 तारीख तक भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह कमर कस ले और जीत के बाद विकास का नया अध्याय हम सब मिलकर लिखेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रूद्रप्रयाग और केदारनाथ विधान सभा में जो तमाम विकास के कार्य वन अधिनियम और सेंचुरी के चलते अटके हुए हैं उन्हे हम पूरा करेंगे और लोगों के बरसों के सपनों का साकार किया जायेगा।
इससे पहले उन्होंने पंच केदारगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं विश्व कल्याण की सुख समृद्धि की कामना की। इस के बाद केदारनाथ विधान सभा के अंतर्गत उखीमठ भीरी, चन्द्रापुरी, सौड़ी एवं रूद्रप्रयाग विधान सभा के अंतर्गत तिमली, मुसाढुंग, कणसिल, शीसों, सुमाड़ी, तिलवाड़ा आदि स्थानों में सैकड़ों की संख्या में जनता ने उनका ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। जिस पर श्री बलूनी ने भ्रमण के दौरान किए गए सम्मान का अभिवादन स्वीकार किया। और सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनता से वोट की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुमाड़ी भरदार ज्योति देवी, जिला उपाध्यक्ष गौरव सैनानी रूद्रप्रयाग महावीर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान कुरछोला मनीष पंवार सहित सैकड़ों कार्यकता भाजपा में शामिल हुए।
इस अवसर पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, लोक सभा संयोजक विजय कप्रवाण, गढवाल लोक सभा सह प्रभारी हेमंद द्विवेदी, केदारनाथ एवं रूद्रप्रयाग संयोजक वाचस्पति सेमवाल, संकुतला जगवाण, जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री बीना बिष्ट, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुमंत तिवाड़ी, पूर्व विधायक प्रत्याशी केदारनाथ कुलदीप रावत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रम कंडारी , प्रदेश युवा मोर्चा सह प्रभारी कुलदीप नेगी आजाद,जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट विनोद देबशाली आदि सैकड़ो जनता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here