– कैबिनेट बैठक।।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई जिसमें 11 प्रस्तावो पर मोहर लगी है । बैठक के बाद उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली ने मीडिया को कैबिनेट की ब्रीफिंग दी। जिसमे शिक्षा , स्वास्थ्य ,पर्यटन विभाग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मोहर लगी है। अब पिथौरागढ़ स्तिथ आदि कैलाश और ओम पर्वत में हेली सेवा की मंजूरी दी गई है । जिसके बाद उत्तराखंड के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के तहत जो छात्र एचडी में शोध कर रहे हैं उन्हें ₹5000 महीना सरकार देगी वहीं पर्यटन विभाग के तहत होटल मैनेजमेंट की नियमावली को भी मंजूरी दी गई है। वही हरावाला में कैंसर अस्पताल और हरिद्वार मातृ शिशु अस्पताल को पीपीपी मोड में चलाने की मंजूरी दी है जो पूरे कैबिनेट की बैठक में मुख्य मुद्दे रहे है ।

कैबिनेट में मंजूर प्रस्ताव

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म

स्वास्थ्य विभाग के तहत अटल आयुष्मान योजना के तहत डायलिस में शतप्रतिशत प्रतिपूर्ती होगी

अब तक 50 प्रतशित पूर्ति होती थी

सेवायोजन विभाग के तहत 630 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को डॉलर एक्सचेंज को मंजूरी

ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ बांध योजना को लेकर कई बिंदुओं को मंजूरी

उत्तरराखंड सेवा क्षेत्र के तहत जो उघोग लगते है,वह यूबीडीआई के तहत संचालित होंगी

पर्यटन विभाग के तहत होटल मैनेजमेंट की नियमावली को मंजूरी दी गयी है

काशीपुर में गढ़ी नेगी क्षेत्र नगर पंचायत का दिया गया दर्जा

उच्च शिक्षा विभाग के तहत जो छात्र phd करते है उन्हें किसी मद से छात्रवृति नही मिलती है उन्हें 5 हजार रुपये महीने सरकार देगी

शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के मानक को प्राथमिक शिक्षक के लिए बदल गया अब बीएड की जगह डीएलएड ही होगा मान्य

हैली दर्शन के लिए कैलाश क्षेत्र में मंजूरी

हर्रवाला में कैंसर अस्पताल और हरिद्वार मातृ शिशु अस्पतला को ppp मोड़ पर चलाने को मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here