*27 फरवरी को गैरसैंण में लगेगा कांग्रेसियों का जमवाड़ा – सूरज नेगी*
*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा की राज्यव्यापी अपील*
*उत्तराखंड भाजपा सरकार द्वारा गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित न करने पर भड़के कांग्रेसी*
*उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी व जन भावनाओं के सम्मान में कांग्रेस का प्रतीकात्मक सत्र का आयोजन*
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के मध्य ही राज्य वासियों द्वारा राज्य की भविष्य की राजधानी गैरसैण को बनाने की वकालत की गई थी जिस पर पूर्व मे कांग्रेस सरकार द्वारा वहां पर अवस्थाना विकास के कार्य कर भारी धनराशि भी खर्च की गई और प्रदेशवासियों में उम्मीद भी जगी कि आने वाले समय में गेरसेन प्रदेश की राजधानी बनेगी
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता के नशे में चूर है सरकार का अहंकार आज उसके सर चढ़कर बोल रहा है ऐसे में भाजपा सरकार व उसके विधायक तथा मंत्री गैरसेन में सत्र का आयोजन करने से किनारा कर रहे हैं जो कि राज्य निर्माण में शहीद हुए राज्य निर्माण के लिए संघर्षरत रहे राज्य आंदोलनकारीयों के सपनो की अवहेलना करने जैसा है उन्होंने कहा कि जनता ने राज्य में भाजपा को जनादेश देकर बड़ी भूल की है क्योंकि भाजपा आज सत्ता के अहंकार में चूर-चूर है और राज्य सरकार जन भावनाओं की अनदेखी कर रही है श्री नेगी ने कहा कि भाजपा सरकारों ने हमेशा उत्तराखंड राज्य की जनता की भावनाओं की अनदेखी की है राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विपक्षी दलो के नेताओं को डरा धमकाकर या तो भाजपा में सम्मिलित कराया जा रहा है या फिर उनको झूठे मुकदमों में फसाया जा रहा है जो कि स्वच्छ लोकतंत्र में उचित व्यवस्था नहीं है
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने बताया कि भाजपा द्वारा गैरसैंण में सत्र का आयोजन न करने का कांग्रेस पार्टी ने पुरजोर विरोध किया है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं वरिष्ठ नेताओं ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 27 फरवरी को गैरसैंण में दोपहर 12:00 बजे से प्रतीकात्मक विधानसभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें भू कानून अंकित भंडारी हत्याकांड राज्य में बढ़ती बेरोजगारी महिला अपराध बिगड़ती कानून व्यवस्था चरमराती स्वास्थ्य सेवाएं भर्ती घोटाले अग्नि वीर योजना जोशीमठ आपदा रेणी आपदा सिलक्यारा टनल दुर्घटना किसने की समस्या एवं सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जनता का सदन लगाकर लगाकर चर्चा की जाएगी जिसमें राज्य भर के सभी जिलों से कांग्रेसी कार्यकर्ता व पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भारी संख्या में भारी संख्या में गैरसेनपहुंचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी की गई अपील को समर्थन देने पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों की मुखालपथ के लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं को सुनने के लिए हजारों कांग्रेसी 27 फरवरी को गैरसन में उपस्थित रहेंगे