उद्रप्रयाग ।।अवैध शराब की तस्करी व रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिए गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल के प्रभावी पर्यवेक्षण में आज थाना अगस्यमुनि पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति को वाहन संख्या UA 07 P 0017 सेन्ट्रो कार में 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मेकडाॅवल्स व्हिस्की का परिवहन करते हुए अभियुक्त भीम सिंह पुत्र स्व.श्री देव सिंह, निवासी ग्राम लखेड़ी, पोस्ट गौल, थाना गैरसैण, जिला चमोली गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है तथा अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है